‘बॉर्डर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

‘बॉर्डर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

बहुप्रतीक्षित वॉर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। देशभक्ति और जज्बे से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर और गानों से पहले ही माहौल बना चुकी ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के पहले दिन कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में अपनी जगह बना ली है।

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है।

रिपोर्ट्स अनुसार ‘बॉर्डर 2’ ने ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। इस तरह फिल्म ने दिसंबर में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ को पीछे छोड़ दिया, जिसने पहले दिन 28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इतना ही नहीं, ‘बॉर्डर 2’ ने बीते साल की टॉप फिल्मों में शामिल ‘सैयारा’ (21.5 करोड़) की ओपनिंग को भी मात दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 275 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से पहले दिन की कमाई को मजबूत शुरुआत माना जा रहा है। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, खासकर इसके इमोशनल सीन्स और देशभक्ति के संदेश की सराहना की जा रही है।

अगर ‘बॉर्डर’ (1997) की बात करें तो उस फिल्म ने पहले दिन महज 1.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसका कुल नेट कलेक्शन 39.30 करोड़ रुपये रहा था। मौजूदा रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ दूसरे ही दिन ‘बॉर्डर’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी।

‘बॉर्डर 2’ ने सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ (ओपनिंग 10 करोड़) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, हालांकि वह ‘गदर 2’ की 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग तक नहीं पहुंच पाई है। बावजूद इसके, फिल्म की मजबूत शुरुआत इसे बड़ी हिट की ओर ले जाती दिख रही है।

आने वाले दिनों में फिल्म को वीकएंड और 26 जनवरी की छुट्टी का भी पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है। देशभक्ति से भरपूर विषय होने के कारण गणतंत्र दिवस के मौके पर ‘बॉर्डर 2’ की कमाई में और उछाल आने की संभावना जताई जा रही है।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *