कैची धाम मेला पहली बार एंटी टेरर स्क्वॉड और एसएसबी की तैनाती, सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

ड्रोन, हाई-रिजॉल्यूशन CCTV और 800 से अधिक पुलिसकर्मी लगाए गए, निजी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध

नैनीताल। 15 जून को आयोजित होने वाले वार्षिक कैची धाम मेले को लेकर प्रशासन ने इस बार सुरक्षा और प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए हैं। अनुमानित भारी भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में पहली बार आतंकवाद-निरोधक दस्ते (ATS) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की तैनाती की जा रही है। ये दस्ते संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए सक्रिय रहेंगे।

कुमायूं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने मेला व्यवस्था की गहन समीक्षा करते हुए सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश जारी किए हैं।

मेले में पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर के पुलिस अधीक्षकों को भी विशेष जिम्मेदारी दी गई है। तीन कंपनियों की पीएसी और करीब 800 पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था व भीड़ प्रबंधन के लिए तैनात रहेंगे। यह पहली बार है जब किसी धार्मिक आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी लगाए जा रहे हैं।

ड्रोन और हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी से निगरानी
मेला परिसर को पूरी तरह हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से लैस किया गया है। एक विशेष कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे क्षेत्र पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। पीए सिस्टम के जरिए श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश और आवश्यक सूचनाएं समय-समय पर दी जा रही हैं।

प्राइवेट वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध, शटल टैक्सियों से ही आवाजाही
नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 15 जून को दो और चार पहिया निजी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल स्थानीय निवासी, वैध पहचान पत्र के साथ, अपने दोपहिया वाहनों से मेला स्थल तक जा सकेंगे। अन्य श्रद्धालुओं को नैनीताल, भवाली, भीमताल और खैरना से चलने वाली शटल टैक्सियों का उपयोग करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *