लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
बड़ौत। पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार के चांसलर डॉ. सत्यपाल सिंह एवं समाजसेविका डॉ. अलका तोमर ने बावली गांव में प्ले स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजकों, ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। समारोह में मौजूद नेताओं ने बागपत के विकास की जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध भी किया।
उद्घाटन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जिला महामंत्री अनिल तोमर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रमेन्द्र तोमर, समाजसेवी डॉ. विनोद तोमर, चेयरमैन अंकित तोमर, सुरेंद्र सिंह, प्ले स्कूल प्रबंधक और ग्राम प्रधान गौरव तोमर, मोहित तोमर, रोहित तोमर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद तोमर ने किया।
डॉ. सत्यपाल सिंह ने आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छोटे बच्चों के माध्यम से शिक्षा को संस्कृति से जोड़ना एक सराहनीय पहल है। उन्होंने सभी से ऐसे प्रयासों में सहयोगी बनने का आह्वान किया। समारोह में उपस्थित कई वरिष्ठ लोगों ने भी जनपद के विकास में उनके सक्रिय योगदान की अपेक्षा जताई।