हरनन्दीपुरम के लिए चार गुना सर्किल रेट पर भूमि खरीद का फैसला

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजना को मिली मंजूरी

गाजियाबाद। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की महत्वाकांक्षी योजना हरनन्दीपुरम के लिए भूमि क्रय दर निर्धारण को लेकर बैठक आयोजित हुई। इसमें पुनरीक्षित सर्किल रेट के चार गुना दर पर भूमि खरीदने का निर्णय लिया गया।

गाजियाबाद में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत जीडीए एक आधुनिक आवासीय योजना तैयार कर रहा है। हाल ही में इसके लिए शासन ने 400 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की थी। पिछले छह महीनों से जीडीए किसान और भू-स्वामियों से वार्ता कर रहा था, जिन्होंने अधिकतम मुआवजे और विकसित भूखंड की मांग रखी थी।

पहले चरण में पांच राजस्व ग्रामों— मथुरापुर, नगला फिरोजपुर, शमशेर, चंपत नगर और भनेड़ा खुर्द— की भूमि खरीदी जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा 18 सितंबर 2024 को सर्किल रेट का पुनरीक्षण किया गया था, और अब बैठक में तय किया गया कि प्राधिकरण चार गुना दर पर भूमि खरीदेगा। जीडीए जल्द ही अपने बोर्ड से अनुमोदन लेकर खरीद प्रक्रिया शुरू करेगा। यदि निर्धारित समय सीमा में सहमति नहीं बनती, तो भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

इस योजना से गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर में आधुनिक आवासीय सुविधाएं विकसित होंगी। जीडीए द्वारा विकसित भूखंडों में सड़क, जल आपूर्ति, सीवरेज, पार्क, कम्युनिटी सेंटर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही, व्यावसायिक केंद्र, शैक्षणिक संस्थान, स्वास्थ्य सेवाएं और मनोरंजन स्थल भी विकसित किए जाएंगे। किसानों को उनकी भूमि का उचित मूल्य मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, और नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, सचिव राजेश सिंह, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, ओएसडी गूंजा सिंह, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, एसडीएम लोनी राजेन्द्र समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *