लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गोमती नदी किनारे बसंतकुंज योजना में म्यूजियम क्यूरेशन और आर्ट वर्क इंस्टॉलेशन के कार्य को स्वीकृति
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ में निर्माणाधीन ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ पर म्यूजियम बनाने का निर्णय लिया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के तहत 65 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि से पूरा किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) इस परियोजना को जल्द ही शुरू करेगा।
गोमती नदी के किनारे बसंतकुंज योजना सेक्टर-जे में म्यूजियम क्यूरेशन और आर्ट वर्क इंस्टॉलेशन के कार्य को प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना के तहत 22.55 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है।
राज्य संग्रहालय परिसर में कैफेटेरिया और लाइब्रेरी की स्थापना
इसके अलावा, लखनऊ स्थित राज्य संग्रहालय परिसर के ओल्ड कोठी में कैफेटेरिया और लाइब्रेरी की स्थापना को भी मंजूरी मिल गई है। यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हाल ही में संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 4.87 करोड़ रुपये की लागत से इन कार्यों को पूरा किया जाएगा। इसके तहत डेढ़ करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है।
योगी सरकार द्वारा इस म्यूजियम और अन्य विकास कार्यों को स्वीकृति देने से लखनऊ को एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और ऐतिहासिक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना को मजबूती मिलेगी।