लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गर्मी से राहत के लिए धर्मपथ पर छायादार शिविर, रामपथ पर मैटिंग और 243 स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था
अयोध्या। अयोध्या में इस बार रामनवमी को ऐतिहासिक और सुव्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम ने विशेष तैयारियां की हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्रृंगारहाट से रामपथ के गेट नंबर तीन तक मैटिंग बिछाई जाएगी, जिस पर नियमित पानी का छिड़काव होगा। धर्मपथ पर अस्थायी छायादार शिविर बनाए जाएंगे, ताकि भक्तों को तेज धूप से राहत मिल सके। पूरे क्षेत्र में 243 स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
सफाई व्यवस्था होगी तीन चरणों में, 395 डस्टबिन लगाए जाएंगे
रामनवमी मेले के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर निगम तीन चरणों में सफाई अभियान चलाएगा। प्रमुख मार्गों पर 1204 सफाई कर्मी प्रथम चरण, 398 द्वितीय चरण और 136 तृतीय चरण में तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, 73 पर्यवेक्षकों की टीम निगरानी करेगी। पूरे मेला क्षेत्र में 395 डस्टबिन लगाए जाएंगे ताकि कचरा प्रबंधन सुचारू रूप से हो सके।
991 टॉयलेट सीट्स और 34 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 991 टॉयलेट सीट्स लगाई गई हैं, जिनकी नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, 34 मोबाइल टॉयलेट भी स्थापित किए जाएंगे ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सुविधाएं उपलब्ध रहें।
अन्य सुविधाएं और विशेष व्यवस्थाएं
धर्मपथ पर अस्थायी शिविरों में पेयजल, शौचालय और स्प्रिंकलर फैन लगाए जाएंगे।
सीएसआर के माध्यम से ग्लूकोन डी का वितरण किया जाएगा।
सभी हेल्थ एटीएम में ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
पादुका सेवा के कैंप चिन्हित स्थलों पर लगाए जाएंगे।
हैंड हेल्ड स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव कर श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत देने की योजना है।
अतिक्रमण हटाने और पॉलीथिन प्रतिबंधित करने के लिए विशेष अभियान
नगर निगम का प्रवर्तन दल पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए अभियान चलाएगा। इसके अलावा, प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई और जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। निराश्रित गोवंशों को हटाने और छुट्टा जानवरों की रोकथाम के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं।
मुख्यमंत्री खुद इन तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। अयोध्या में यह रामनवमी, भव्यता और सुव्यवस्था की नई मिसाल बनेगी।