लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
बागपत। गुरुवार को शहीद दिवस मनाया गया। राष्ट्रवंदना चौक पर शहीदों की प्रतिमाओं को नमन किया गया तथा राष्ट्र हित व सुरक्षा के लिए तन मन धन से सहयोग का आह्वान किया गया।
गुरुवार को बागपत जनपद में शहीद दिवस का अवकाश रहा। यह विशेष अवकाश केवल बागपत जनपद में ही प्रतिवर्ष 19 दिसम्बर को शहीदों की याद में होता है। इस दौरान जनपद के समाजसेवी, विभिन्न संगठनों से जुडे पदाधिकारी, राजनैतिक पार्टी के लोग बागपत के मुख्य चौराहे राष्ट्रवंदना चौक पर एकत्र हुए। वहां लगी शहीद पं रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए व शहीदों की याद में नारे लगाए।
वक्ताओं ने देश की आजादी पर कुर्बान होने वाले शहीदों को याद किया। कहा कि ,देश सदैव उनको याद रखेगा। कार्यक्रम में प्रदीप ठाकुर, सुभाष गुर्जर, ओमबीर ढाका, संजीव सांगवान आदि शामिल रहे।