सरूरपुर में भ्रूण लिंग जांच हेतु बिना पंजीयन के अल्ट्रासाउंड मशीन का प्रयोग, रोहतक और बागपत की टीम के संयुक्त प्रयास, 10 के खिलाफ दी तहरीर

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

बागपत। भ्रूण की लिंग जांच के अवैध धंधे में लिप्त दलालों , सहायकों व डाक्टरों सहित 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दी गई तहरीर। इस दौरान अवैध धंधे में लिप्त लोगों ने तू डाल डाल मैं पात पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए दो बार जांच हेतु तारीख और समय भी बदला, इतना ही नहीं रास्ते में गाड़ी भी बदली, लेकिन जागू से लागू सफल होता है ,की मिशाल को कायम रखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनपद बागपत की टीम के संयुक्त प्रयास से बड़ी सफलता हासिल की और अल्ट्रासाउंड मशीन को सील्ड करते हुए थाने में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही हेतु तहरीर दी।

बता दें कि, पीसीपीएनडीटी जिला रोहतक हरियाणा की टीम और जिला बागपत पीसीपीएनडीटी की टीम के सहयोग से ग्राम सरूरपुर जिला बागपत से भ्रूण लिंग जांच में एक घर से अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड मशीन को सील किया गया है। डॉ दीपा सिंह नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी जिला बागपत व राकेश कुमार जिला कोऑर्डिनेटर पीसीपीएनडीटी जिला बागपत द्वारा पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अंतर्गत थाना बागपत में घटना से संबंधित मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *