लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
बिनौली। अंगदपुर गांव में बुधवार को एडीके जैन मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 156 नेत्र रोगियों की जांच कर दवाइयां व चश्मे वितरित किए।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा संजय शर्मा व डा सुमन ने क्षेत्र के व आसपास के गांवों से आए 156 रोगियों की नेत्र जांच कर दवाइयां वितरित की।इस दौरान 56 रोगियों को निशुल्क चश्मे दिए गए। शिविर में 28 रोगियों का मोरियाबिंद आपरेशन के लिए चयन किया गया, जिनको खेकडा ले जाया गया। आयोजन में समाजसेवी मा प्रह्लाद सिंह, अमित चिकारा, मंचवीर एडवोकेट, जगमाल खोखर, रविंद्र प्रधान, डा फ़ुरकान, इब्राहीम आदि का सहयोग रहा।