बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का तूफान, छह दिनों में पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का तूफान, छह दिनों में पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

सिनेमाघरों में इन दिनों बॉक्स ऑफिस की जंग दिलचस्प मोड़ पर है। एक ओर जहां कई बड़ी फिल्में दर्शकों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं 23 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने आते ही कमाई के मामले में मजबूत पकड़ बना ली है। ओपनिंग डे से लेकर अब तक फिल्म की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है। वीकेंड के बाद भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन जारी रखते हुए कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इसी बीच फिल्म ‘धुरंधर’ से इसकी सीधी टक्कर भी देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों का ताजा बॉक्स ऑफिस हाल।

छह दिनों में 200 करोड़ के पार पहुंची ‘बॉर्डर 2’

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रच रही है। बुधवार को फिल्म ने 13 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ ही इसका कुल कलेक्शन 213 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने महज छह दिनों में 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।

‘बॉर्डर 2’ का दिनवार कलेक्शन

पहले दिन: 13 करोड़ रुपये

दूसरे दिन: 36.5 करोड़ रुपये

तीसरे दिन: 54.5 करोड़ रुपये

चौथे दिन: 59 करोड़ रुपये

पांचवें दिन: 20 करोड़ रुपये

छठे दिन: 13 करोड़ रुपये

इन बड़ी फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड

‘बॉर्डर 2’ ने छह दिनों की कमाई में कई सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

‘सुल्तान’: 195.90 करोड़ रुपये

‘टाइगर 3’: 196.00 करोड़ रुपये

‘छावा’: 197.75 करोड़ रुपये

इन सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए ‘बॉर्डर 2’ ने नया बेंचमार्क सेट किया है।

‘बॉर्डर 2’ बनाम ‘धुरंधर’

अगर छठे दिन की कमाई की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि ‘बॉर्डर 2’ ने उसी दिन 13 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, कुल कमाई के मामले में तस्वीर बिल्कुल अलग है।

‘बॉर्डर 2’: 213 करोड़ रुपये (6 दिन)

‘धुरंधर’: 180.25 करोड़ रुपये (6 दिन)

यानी दैनिक कमाई में भले ही ‘धुरंधर’ आगे रही हो, लेकिन कुल कलेक्शन में ‘बॉर्डर 2’ ने बाज़ी मार ली है।

फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी

‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। देशभक्ति, दमदार अभिनय और भव्य एक्शन के चलते फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *