बॉक्स ऑफिस पर ‘राहु केतु’ की धीमी शुरुआत, फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने रुपये

बॉक्स ऑफिस पर ‘राहु केतु’ की धीमी शुरुआत, फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने रुपये

कॉमेडी और ड्रामा का मिश्रण लेकर पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘राहु केतु’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। ‘फुकरे’ के बाद एक बार फिर दोनों कलाकारों की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आई है। रिलीज के पहले दिन फिल्म को दर्शकों की सीमित लेकिन उत्सुक प्रतिक्रिया मिली है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं मानी जा रही है।

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार
फिल्म ‘राहु केतु’ की ओपनिंग कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पहले दिन करीब 1 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि वीकेंड पर फिल्म अपनी रफ्तार पकड़ पाती है या नहीं।

सीधी टक्कर में ‘हैप्पी पटेल’
बॉक्स ऑफिस पर ‘राहु केतु’ को उसी दिन रिलीज हुई वीर दास की फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है। वीर दास अभिनीत और निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 1.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ‘

कहानी में रहस्य और हास्य का तड़का
फिल्म की कहानी हिमाचल प्रदेश के एक छोटे कस्बे में बुनी गई है, जहां लेखक चूरू लाल शर्मा अपने जीवन और लेखन दोनों से निराश हैं। कहानी में मोड़ तब आता है, जब उनकी मुलाकात एक रहस्यमय फूफा से होती है, जिनके पास एक जादुई किताब होती है। इसी किताब के जरिए राहु और केतु नाम के दो अजीबोगरीब किरदार कहानी में प्रवेश करते हैं, जिन्हें कस्बे के लोग अपशकुन मानने लगते हैं। इसके बाद भ्रम, डर और हास्य का सिलसिला शुरू हो जाता है।

स्टारकास्ट और निर्देशन
विपुल विज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के साथ शालिनी पांडे, पीयूष मिश्रा, मनु ऋषि चड्ढा, चंकी पांडे, अमित सियाल और सुमित गुलाटी जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में हास्य से भरपूर संवाद और हल्के-फुल्के सीन दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ‘राहु केतु’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूती से टिक पाती है।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *