कल से हो रहा महिला प्रीमियर लीग 2026 का आगाज, जानिए मैच से जुडी सारी जानकारियां

कल से हो रहा महिला प्रीमियर लीग 2026 का आगाज, जानिए मैच से जुडी सारी जानकारियां

नवी मुंबई और वडोदरा में खेले जाएंगे WPL के 22 मुकाबले

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक उपलब्धियों के बाद अब देश में एक बार फिर टी20 का रोमांच लौटने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त दौर के बाद फोकस महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 पर शिफ्ट हो गया है, जो भारतीय महिलाओं की सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीग मानी जाती है। इस सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा।

इस बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन नवी मुंबई और वडोदरा में किया जाएगा, जहां चार हफ्तों में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही खिताब जीत चुकी हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स लगातार फाइनल में पहुंचने के बावजूद अब तक ट्रॉफी से दूर रही है। यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स ने पिछले सीजनों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन खिताब जीतने की तलाश अब भी जारी है।

इस सीजन का बदला-बदला अंदाज
भारतीय महिला टीम की हालिया सफलता के बाद इस बार लीग का माहौल पहले से कहीं ज्यादा जोशीला रहने की उम्मीद है। खिलाड़ियों की लोकप्रियता बढ़ी है और स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी भी नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकती है। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा अब सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि देशभर में युवा पीढ़ी की प्रेरणा बन चुकी हैं। इस बार खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेंगी और विश्व चैंपियन जैसी मानसिकता के साथ प्रदर्शन करती नजर आएंगी।

टी20 विश्व कप की तैयारी का मंच बनेगी WPL
2026 में इंग्लैंड में होने वाले महिला टी20 विश्व कप को देखते हुए यह लीग चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के लिए बेहद अहम होगी। यहां खिलाड़ियों का प्रदर्शन सीधे विश्व कप की तैयारियों को प्रभावित करेगा। पिछले सीजनों में कई नई प्रतिभाएं उभरकर सामने आई थीं और इस बार भी नए चेहरों के चमकने की पूरी संभावना है। इस तरह WPL अब सिर्फ एक लीग नहीं, बल्कि भविष्य की राष्ट्रीय टीम तैयार करने का मजबूत मंच बन चुकी है।

मैच टाइमिंग और लाइव प्रसारण
दोपहर के मुकाबले भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू होंगे, जबकि शाम के मैच 7:30 बजे खेले जाएंगे। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा। महिला प्रीमियर लीग 2026 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध रहेगी।

अब नजर खिताब की जंग पर
2023 में मुंबई इंडियंस और 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चैंपियन बनी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2026 में कौन सी टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाती है। लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों को एलिमिनेटर खेलना होगा। महिला क्रिकेट के इस महाकुंभ में एक बार फिर रोमांच अपने चरम पर रहने वाला है।

महिला प्रीमियर लीग 2026 का पूरा कार्यक्रम-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *