स्वच्छता सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण हटाने पर विशेष जोर
लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
वृंदावन । श्रद्धालुओं की सुविधा और परिक्रमा मार्ग की व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए नगरायुक्त ने वृंदावन परिक्रमा मार्ग का चार चरणों में पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण में मार्ग की साफ-सफाई, जलभराव, सीवर व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, दीवारों की पेंटिंग, घाटों की स्थिति और श्रद्धालुओं की मूलभूत आवश्यकताओं का आकलन किया गया। निरीक्षण का रूट केशीघाट से पानीघाट चौराहा, अटल्ला चुंगी, केली कुंज बाराह घाट होते हुए पुनः केशीघाट तक निर्धारित किया गया। नगरायुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। इस दौरान अपर नगरायुक्त सीपी पाठक, सहायक नगरायुक्त अनुज कौशिक, अधिशासी अभियंता राम कैलाश सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।