जब वर्दी में नशे का असर बोलने लगे, तो कानून पर भरोसा कैसे कायम रहेगा

क्या कानून की रक्षा की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, वही जब मर्यादा लांघ जाएं तो जवाबदेही किसकी होगी? इस घटना ने आम नागरिकों के मन में पुलिस व्यवस्था पर गहरा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

बुलंदशहर। आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी जिन पर हो, अगर वही मर्यादा लांघने लगें, तो सवाल उठना लाज़िमी है। बुलंदशहर में एक महिला थाना प्रभारी के साथ नशे में धुत हेड कांस्टेबल द्वारा की गई अभद्रता ने इसी भरोसे को झकझोर कर रख दिया है।

जानकारी के मुताबिक, महिला थाना प्रभारी सादा वर्दी में अपने थाने जा रही थीं, तभी एक हेड कांस्टेबल ने उन्हें रास्ते में रोका और नशे की हालत में गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। महिला अधिकारी का आरोप है कि उसने जानबूझकर वाहन चढ़ाने की कोशिश भी की।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और आरोपी हेड कांस्टेबल को गाड़ी सहित चौकी ले जाया गया।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। संबंधित अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि जब वर्दीधारी ही नियमों को तोड़ें, तो क्या आम नागरिकों की सुरक्षा केवल भरोसे के सहारे रह जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *