लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
बुलंदशहर। थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के संतपुरा नहर पटरी के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर लुटेरे बड़ी वारदात की फिराक में हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया।
एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अब्दुल गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके दो साथी राशिद और अल्ताफ भी मौके से दबोच लिए गए।
पुलिस ने तीनों के पास से तीन तमंचे, कई कारतूस, सोने के आभूषण, 37 हजार रुपये नकद और लगभग 5 किलो तांबे का तार बरामद किया है। सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा ने बताया कि अब्दुल पर करीब 18, जबकि राशिद और अल्ताफ पर आधा-आधा दर्जन गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये तीनों एनसीआर क्षेत्र में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से कई लूट और चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। घायल बदमाश का इलाज कराया जा रहा है और पूछताछ जारी है।