लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
बुलंदशहर। कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना गुलावठी क्षेत्र के कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों से बातचीत कर उनकी कुशलता जानी और सुरक्षित यात्रा की कामना की। उन्होंने श्रद्धालुओं को किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 नंबर पर कॉल करने की सलाह दी।
एसएसपी ने फोर्स के साथ मिलकर मार्ग पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। पुलिस प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।