कावड़ यात्रा सकुशल, शांतिपूर्ण संचालन हेतु सभी का सहयोग महत्वपूर्ण- डॉ0 वी0के0 सिंह
लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
मेरठ। कावड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा शिविर संचालकों एवं डीजे संचालकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कावड़ यात्रा मार्ग पर लगने वाले शिविर के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त शिविर संचालक निर्धारित किए गए मानक का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शिविर लगाएंगे, समस्त शिविर संचालक संबंधित अधिकारी से परमिशन अवश्य प्राप्त कर लें तथा सुरक्षा मानकों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिविर संचालकों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उनके द्वारा की गई अपेक्षाओं का नियमानुसार निराकरण करते हुए समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। डीजे की लंबाई एवं चौड़ाई के संबंध में भी डीजे संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा की कावड़ यात्रा सकुशल शांतिपूर्ण संचालन हेतु सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है। प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यों के संबंध में निर्धारित की गई गाइडलाइन का जिम्मेदारी पूर्वक पालन करें। इस अवसर पर एसएसपी विपिन टांडा ,एसडीएम सदर दीक्षा जोशी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी शिविर व डीजे संचालक उपस्थित रहे।