डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशान पीडीए को बताया परिवार डेवलपमेंट एजेंसी

कथा कहने वाले को कौन यजमान क्या दक्षिणा दे रहा है यह तय करना किसी राजनेता का काम नहीं है -डिप्टी सीएम

इंडिया गठबंधन में शामिल दलों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है भाजपा 2017 के विधानसभा चुनाव के परिणामों को दोहराने के संकल्प के साथ काम कर रही है – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

मेरठ। रविवार को मेरठ पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में हुई प्रेस वार्ता के दौरान सपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उनका पीडीए फर्जी है, डिप्टी सीएम ने पीडीए को परिवार डेवलपमेंट एजेंसी का नाम देते हुए कहा कि सपा अपराधियों, गुंडों, माफियाओं और दंगाइयों को शह देने वाला दल है। उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे सत्ता वियोग में बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव की टिप्पणी पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे बयान किसी राजनीतिक नेता को देने की ज़रुरत नहीं है। कथा कहने वाले को कौन यजमान क्या दक्षिणा दे रहा है, यह तय करना किसी राजनेता का काम नहीं है। ऐसे बयानों से सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सभी राजनीतिक दलों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 के विधानसभा चुनाव के परिणामों को दोहराने के संकल्प के साथ काम कर रही है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करने वाले दालों के हवा हवाई दावों को प्रदेश की जनता जान चुकी है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा को ग़रीब किसान नौजवान और महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सन 2014 में केंद्र की भाजपा सरकार से लेकर उत्तर प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के अलावा सन 2019 और 2022 का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इन सभी चुनाव में बड़े अंतराल से जीत का परचम लहराया है। इस दौरान उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का अंतर पहले के मुकाबले घटा है। लेकिन इसके लिए उन्होंने इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के दुष्प्रचार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्होंने जनता के बीच जाकर यह झूठ बोला था कि 2024 में भाजपा की सरकार बनते ही भाजपा आरक्षण को खत्म कर देगी। डिप्टी सीएम यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय शक्तियां भी काम कर रही हैं। उन्हीं के इशारे पर साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ इतनी साजिशें रचने के बावजूद सन 2024 में भाजपा ने हरियाणा में सरकार बनाई है। और उसके बाद महाराष्ट्र में तीसरी बार भाजपा ने प्रचंड बहुमत की सरकार बनाकर साबित कर दिया है कि भाजपा को जनता भरपूर समर्थन मिल रहा है। बिहार चुनाव के सवाल का जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में भाजपा नीतीश कुमार के साथ मिलकर फिर से इतिहास दोहराने जा रही है क्योंकि सन 2025 की शुरुआत में ही भाजपा ने दिल्ली में जीत दर्ज करने के बाद सरकार बनाने का काम किया है। कावड़ यात्रा के सवाल पर जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कावड़ यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ता है, यह यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि अगर इस यात्रा में किसी ने बाधा उत्पन्न करने का काम किया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *