एसआरएमआईएसटी गाजियाबाद में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज पर आठ दिवसीय एफडीपी का सफल समापन

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गाजियाबाद। एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी दिल्ली-एनसीआर परिसर में एआईसीटीई द्वारा प्रायोजित आठ दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएचवी द्वितीय) का आयोजन 27 जून से 4 जुलाई तक किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च शिक्षा में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ की गहन समझ और उनके व्यावहारिक प्रयोग को बढ़ावा देना था। देशभर से आए 75 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण सत्रों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

एआईसीटीई द्वारा नामित विशेषज्ञों ने मानव मूल्यों, आत्म-चिंतन, संबंधों में सामंजस्य और प्रकृति से सह-अस्तित्व जैसे विषयों पर गहन सत्र संचालित किए।

समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने अनुभव साझा किए और इन मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रतिबद्धता जताई। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के निदेशक, डीनगण, समन्वयकगण, यूएचवी सेल और आयोजन टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *