लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। इससे पहले कोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित करने संबंधी याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास की ओर से यह याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें मांग की गई कि शाही ईदगाह मस्जिद को विवादित ढांचे के रूप में घोषित किया जाए। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत में तर्क दिया गया कि जिस प्रकार अयोध्या मामले में निर्णय से पहले बाबरी मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित किया गया था, उसी प्रकार यह स्थिति मथुरा में भी लागू होती है।