मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना: 11 लाभार्थियों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक वितरित

लोकतंत्र वाणी/संवाददाता

भाजपा सरकार का लक्ष्य हर नागरिक को सक्षम और खुशहाल बनाना: विधायक

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत स्वीकृत लाभार्थियों को शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में हुआ, जहां डिजिटल माध्यम से अम्बेडकरनगर जनपद में हो रहे राज्यस्तरीय वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।

इस अवसर पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच और जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी की उपस्थिति में गाजियाबाद जनपद के 11 चयनित लाभार्थियों को पाँच-पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। इसके अतिरिक्त एक दिव्यांग लाभार्थी को 2.50 लाख रुपये का चेक सौंपा गया।

विधायकों ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य हर व्यक्ति को सामर्थ्यवान, आत्मनिर्भर और खुशहाल बनाना है। इसी उद्देश्य से सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), उपजिलाधिकारी मोदीनगर और लोनी, तहसीलदार मोदीनगर, नायब तहसीलदार गाजियाबाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *