वेंक्टेश्वरा के 22 छात्र-छात्राओं का साइरो लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में सीनियर एग्जीक्यूटिव एवं सहायक प्रबंधक के पद पर चयन

लोकतंत्र वाणी/संवाददाता

नौकरी पाकर खुश हुए युवा, जताया संस्थान प्रबन्धन का आभार, आगामी एक जुलाई से होगी सभी चयनित छात्र-छात्राओं की ज्वाईनिंग।

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में दिल्ली स्थित देश की प्रतिष्ठित शिपिंग एवं लॉजिस्टिक कम्पनी ’’साइरो लॉजिस्टिक प्रा0 लि0’’ द्वारा कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राईव-2025 का आयोजन किया गया। जिसमें परिसर के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तीन राउण्ड के कठिन साक्षात्कार के बाद कम्पनी ने 22 छात्र-छात्राओं को जॉब के लिए चयनित कर संस्थान प्रबन्धन के साथ मिलकर उनको ऑफर लेटर प्रदान किये। वेंक्टेश्वरा समूह संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, डॉ0 राजीव त्यागी ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थापक सुधीर गिरि ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं कौशल विकास के द्वारा वेंक्टेश्वरा के छात्र-छात्राऐं देश-विदेश में सफलता का परचम लहरा रहे हैं। हम अपने यहां अध्यनरत छात्र-छात्राओं को शानदार, सुरक्षित एवं स्थायी कैरियर देने के लिए दृढ संकल्पित हैं। वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय
डॉ0 सी0वी0 रमन सभागार में ’’कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राईव-2025’’ का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डॉ0 सुधीर गिरि, डॉ0 राजीव त्यागी, कम्पनी के एच0आर0, प्रबन्धक विवेक सिंह, बिजनेस डेब्लपमेंट ऑफिसर नितेश शाँडिल्य आदि ने सरस्वती माँ के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि ने कहा कि वैश्विक मंदी एवं कोरोना महामारी के बाद भी देश के स्किल्ड युवाओं विशेष रूप से प्रबन्धन, वाणिज्य सेक्टर में ढेरों रोजगार सम्भावनाऐं हैं। प्रधानमंत्री के स्किल इण्डिया-डिजीटल इण्डिया जैसी कल्याणकारी शानदार योजनाओं से प्रेरणा लेकर देश निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 कृष्णकान्त दवे, डॉ0 पीयूष पाण्डेय, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 सर्वानन्द साहू, डॉ0 अनिल जायसवाल, डॉ0 सुमन, डॉ0 एल0एस0 रावत, सलाहकार आर0एस0 शर्मा, डॉ0 अंजलि भारद्धाज, डॉ0 स्नेहलता, एच0आर0 हेड कुलदीप सिंह, डॉ0 अश्विन सक्सेना, डॉ0 ओमप्रकाश गोसाई, मारूफ चौधरी, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रताप सिंह, अरूण गोस्वामी, एस0एस0 बघेल, डॉ0 विवेक सचान, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *