लोकतंत्र वाणी/संवाददाता
विकास भवन सभागार में देखा गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
मेरठ। विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियोब को सहायता राशि के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत तहसील मेरठ के 29 लाभार्थी परिवारों को एक करोड़ 40 लाख दस हजार रुपए की सहायता धनराशि का वितरण किया गया। श्रीमती सीमा, श्रीमती कमलेश देवी, श्रीमती एकता शर्मा, श्रीमती कुसुम देवी, श्रीमती नसीम, श्रीमती नाजिया परवीन, श्रीमती प्रियंका त्यागी, श्रीमती शीतल, श्रीमती पूजा आदि लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चैक का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। राज्यमंत्री ऊर्जा ने बताया कि कृषक की मृत्यु एवं पूर्ण शारीरिक अक्षमता पर 100 प्रतिशत (रू0 पांच लाख), दोनों हाथ, दोनों पैर एवं दोनों आंखो की क्षति पर 100 प्रतिशत (रू0 पांच लाख), एक हाथ तथा एक पैर के क्षतिग्रस्त होने पर 100 प्रतिशत (रू0 पांच लाख), एक हाथ, एक पैर अथवा एक आंख की क्षति पर 50 प्रतिशत (रू0 2.5 लाख), स्थायी दिव्यांगता 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच होने पर 50 प्रतिशत (रू0 2.5 लाख), स्थायी दिव्यांगता 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच होने पर 25 प्रतिशत (रू0 1.25 लाख) आर्थिक सहायता का प्रावधान है। इस अवसर पर राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर, सांसद अरूण गोविल, महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, विधायक अमित अग्रवाल, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।