भारी बारिश के कारण नेपाल के 35 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी

एजेंसी।
काठमांडू। नेपाल के मौसम विभाग ने 35 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। राजधानी काठमांडू सहित देशभर में बीती रात से हो रही लगातार बारिश के बाद मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक नेपाल के धनकुटा, भोजपुर, उदयपुर, सिंधुली, खोटांग, ललितपुर, भक्तपुर, काभ्रे, लमजुंग, कास्की, पर्वत, बागलुंग, कैलाली और कंचनपुर में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के साथ ही नदियों में बाढ़ आने की संभावना है। इन जिलों में रहने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। इसी तरह अछाम, मोरंग, सुनसरी, धनुषा, काठमांडू, ओखलढुङ्गा, मकवानपुर, गुल्मी, पाल्पा, गोरखा, तनहुं, सल्यान, म्याग्दी, बझांग, डोटी, डडेलधुरा, बांके और बर्दिया सहित आसपास के जिलों में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आने के कारण सतर्कता बरतने की अपील की गई है। अगले 24 घंटे में नेपाल की प्रमुख नदियां कोसी, नारायणी, कर्णाली, महाकाली में जलस्तर के खतरे के निशान से ऊपर आने की चेतावनी भी दी गई है। इन नदियों के आसपास के जिलों में तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थान पर जाने का सुझाव दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *