योग सप्ताह का शुभारंभ, ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य’ थीम पर हुआ योगाभ्यास

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

पतंजलि वेलनेस सेंटर, मोदीनगर में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अंतर्गत हुआ आयोजन

मोदीनगर। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत योग सप्ताह का शुभारंभ पतंजलि वेलनेस सेंटर, मोदीनगर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विधायक डॉ. मंजू शिवाच, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार राणा, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज त्यागी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक, आयुष अर्चना श्रीवास्तव शामिल रहीं।

कार्यक्रम में स्वामी आरोग्यानन्द और मास्टर योग प्रशिक्षक गीतिक सिन्धु द्वारा ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास कराया गया।

विधायक डॉ. मंजू शिवाच और जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक जीवनशैली के तनाव और असंयमित खान-पान के बीच योग अपनाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में आयुष की जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर्चना श्रीवास्तव ने योग दिवस के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी दी और लोगों को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

आयोजन में आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट, योग प्रशिक्षक और स्टाफ सहित कुल 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *