कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था गाजियाबाद से रवाना, शैव आराधना में गूंजे डमरू और मृदंग

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन से रविवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कुल 39 यात्रियों और दो लाइजनिंग अधिकारियों वाला यह जत्था विशेष शैव आराधना के शिवमय वातावरण में उत्साहपूर्वक यात्रा पर निकला। इस अवसर पर पारंपरिक वाद्ययंत्रों—डमरू, तुरही, मृदंग और ढोलक—की गूंज ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

इस मौके पर सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, आध्यात्मिक संत प्रमोद कृष्णम, धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी दीपक मीणा समेत कई गणमान्य लोगों ने यात्रियों को शुभकामनाएं दीं।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पांच वर्षों के अंतराल के बाद यह गौरवपूर्ण क्षण है कि गाजियाबाद से कैलाश यात्रा दोबारा प्रारंभ हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि दोनों ही सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके क्षेत्र से कैलाश यात्रियों की बसें रवाना हो रही हैं। सांसद अतुल गर्ग और आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए यात्रा को मंगलमय होने की कामना की।

इस अवसर पर पर्यटन और धर्मार्थ कार्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, श्री काशी धाम मंदिर न्यास के प्रतिनिधि, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक सान्या छाबड़ा और शहर के अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *