लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
मेरठ। जनपद में व्यापारियों व जन समस्याओं के साथ-साथ अन्य विवाद मामलों पर भी शासन और प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करा कर आमजन की समस्याओं का समाधान कराने वाले व्यापारी नेता लोकेश चंद्रा ने मिशनरी स्कूल की दीवार पर बाबा भोलेनाथ और ईसाइयों का प्रतीक चिन्ह लगाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि स्टेडियम चौराहे से धनवंतरी वाले रोड पर स्थित मिशनरी के इनग्राहम इंग्लिश स्कूल की दीवार पर कोई शौच ना करें, इस वजह से वहां बाबा भोलेनाथ की तस्वीर दीवार पर चिपका दी गई। और साथ ही ईसाइयों का प्रतीक चिन्ह भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यह हिंदू धर्म को अपमानित करने वाला दृश्य है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे ताकि भविष्य में कोई भी हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचने का कार्य न करे।