लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
मेरठ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.420 किलोग्राम अफीम, तीन मोबाइल फोन, 800 रुपये नकद और एक कार बरामद की है।
एसटीएफ के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमरोहा जिले के निवासी हंसराज और फिरासत अली के रूप में हुई है। दोनों को शुक्रवार शाम हापुड़-मेरठ रोड स्थित पांची पुल के पास से दबोचा गया।
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों वर्ष 2021 से झारखंड से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अफीम की तस्करी कर रहे थे। फिरासत अली को इससे पहले 2022 में भी एसटीएफ ने इसी प्रकार के मामले में गिरफ्तार किया था। जेल से रिहा होने के बाद उसने दोबारा तस्करी शुरू की और हंसराज को अपने साथ जोड़ लिया।
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, दोनों आरोपी मेरठ, हापुड़, अमरोहा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मादक पदार्थों की आपूर्ति करते थे। मामले की जांच जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य नेटवर्क का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।