लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
नैनीताल। उत्तराखंड के राज्यपाल, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने नैनीताल राजभवन में कार्यरत सभी कार्मिकों और उनके परिजनों के लिए परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कार्मिकों व उनके परिवारजनों से आत्मीय संवाद किया और उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली। कार्यक्रम में लंबे समय से सेवा दे रहे कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। राज्यपाल ने उनके समर्पण और कार्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें राजभवन की गरिमा और सौंदर्य बनाए रखने में योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि राजभवन के सभी अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ कार्यरत सदस्य नहीं, बल्कि एक परिवार का हिस्सा हैं। परिवार के किसी सदस्य की समस्या को उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए समाधान को प्राथमिकता बताया।
राज्यपाल ने कहा कि राजभवन जैसी प्रतिष्ठित संस्था में अनुशासन, निष्ठा और ईमानदारी के साथ उत्तरदायित्वों का निर्वहन जरूरी है, क्योंकि लापरवाही और शिथिलता के लिए यहां कोई स्थान नहीं है। उन्होंने सभी कार्मिकों से कार्य संस्कृति में नए मानक स्थापित करने का आह्वान करते हुए उत्कृष्टता को लक्ष्य बनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में प्रथम महिला गुरमीत कौर, परिसहाय अमित श्रीवास्तव, अनु सचिव लक्ष्मण राम आर्या सहित राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन मौजूद रहे।