लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
शिक्षा से रोजगार तक के सफर को जोड़ेगी नई पहल
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय अब शिक्षा से सीधे रोजगार की दिशा में ठोस कदम उठाने जा रहा है। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ‘ई2ई (एजुकेशन टू एम्प्लॉयमेंट)’ योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री लाउंज स्थापित किए जाएंगे।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक में कुलपति प्रो. दीवान रावत की अध्यक्षता में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के प्रतिनिधि वैभव दाधीच के साथ विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में यह तय किया गया कि विश्वविद्यालय परिसर में सीआईआई को कार्य संचालन के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। यहां से सीआईआई देश की 9000 से अधिक उद्योग इकाइयों से समन्वय कर विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, अप्रेंटिसशिप और संभावित रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा।
यह पहल शिक्षा और उद्योग जगत के बीच सेतु का कार्य करेगी, जिससे विद्यार्थी व्यावहारिक अनुभव से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। कुलपति ने कहा कि यह योजना ‘शिक्षा से कौशल और फिर रोजगार’ के विजन को साकार करेगी। ई2ई योजना की शुरुआत सितंबर 2025 से की जाएगी।