डीएम वार रूम से निर्देश: आरडब्ल्यूए और एओए चुनाव जल्द कराएं

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गौतम बुद्ध नगर।
अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए), रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और विभिन्न सोसायटियों में लंबित चुनावों को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नामित निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी लंबित चुनावों को शीघ्रता से संपन्न कराएं। साथ ही डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसायटीज एवं चिट्स को निर्देश दिया गया कि जनपद की सभी एओए, आरडब्ल्यूए और सोसायटियों का डाटाबेस तैयार किया जाए। जिन संस्थाओं में निर्धारित समय सीमा के भीतर चुनाव नहीं हुए हैं, उनसे संबंधित जानकारी एकत्र की जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल समेत अन्य नामित निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *