जनपद में भक्तिभाव से मना चैत्र नवरात्रि व रामनवमी कीर्तन, रामायण पाठ और भण्डारों से गूंजे मंदिर व गलियां

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गाजियाबाद। चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के अवसर पर गाजियाबाद जनपद में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। शासन और जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप जनपद के विभिन्न मंदिरों में भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दुर्गा पाठ, रामायण पाठ और अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।

देवी मंदिरों में कलाकारों ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। तहसील कंपाउंड स्थित दुर्गा मंदिर में अखंड रामायण पाठ हुआ, जबकि श्री ठाकुर द्वारा मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर, खोडा-मकनपुर, डासना, पतला, निवाड़ी और फरीदनगर समेत जनपद के कोने-कोने में श्रद्धालुओं ने दुर्गा पाठ, रामायण पाठ और भंडारों के माध्यम से पर्व की गरिमा को आत्मसात किया।

छोटे-बड़े मंदिरों और घरों में भी श्रद्धा भाव के साथ अनुष्ठान हुए, जिससे पूरा जनपद भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *