लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती लॉ कॉलेज में आयोजित वार्षिक सप्ताह ‘प्रवाह – द फ्लो’ 2024-25 के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
छात्र खेलकूद परिषद की शिक्षक समन्वयक डॉ. सारिका त्यागी और छात्र समन्वयक उवैस ने जानकारी दी कि पांचवे दिन वॉलीबॉल, टग ऑफ वार और टेबल टेनिस जैसी बाह्य व आंतरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। परिषद के सचिव गौरव सिंह लोहान ने बताया कि इन खेलों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने जोश और उमंग के साथ भाग लिया।
छठे दिन क्रिकेट और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं कराई गईं। क्रिकेट मुकाबले विश्वविद्यालय परिसर स्थित ज्ञानी प्रीतम सिंह खेल मैदान में हुए, जिसमें छात्र और छात्राओं दोनों वर्गों में गजब का उत्साह देखने को मिला। बैडमिंटन प्रतियोगिता कोटनिस छात्रावास के बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित की गई, जहां खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।