लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
मेरठ। शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन और टाइम्स-प्रो के बीच एक एमओयू (एकरारनामा) साइन किया गया। इस अवसर पर टाइम्स-प्रो की टीम में गौरव बढ़वार (नेशनल हेड, एम्प्लॉयबिलिटी), विनय कुमार राय (रीजनल हेड), भगत सिंह और बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर शामिल रहे। टीम ने महाविद्यालय का दौरा किया और प्राचार्या डॉ. रीना बंसल से मुलाकात कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
गौरव बढ़वार ने बताया कि छात्रों को उनके पाठ्यक्रम की गहराई से जानकारी देने के साथ-साथ जीवन कौशल (लाइफ स्किल्स) सिखाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि वे अपने करियर को बेहतर दिशा में ले जा सकें। इस दौरान टाइम्स-प्रो की टीम ने विद्यार्थियों से भी संवाद किया।
प्राचार्या डॉ. रीना बंसल ने कहा कि इस एमओयू का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके क्षेत्र में दक्ष बनाकर रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल छात्रों को संभावनाओं से जोड़ेगी, बल्कि उनके कौशल विकास को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति विकल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड प्रवीण शर्मा भी उपस्थित रहे।