लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
हापुड़। जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हापुड़ में आयोजित एनुअल फेस्ट ‘शंखनाद – 2K25’ के तहत 4 अप्रैल को भव्य सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न क्लबों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से समां बांध दिया।
फेस्ट का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें फाउंडर चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, सचिव, महानिदेशक, प्राचार्य, निदेशकगण एवं अन्य अतिथि शामिल रहे। फेस्ट के शुभारंभ की जानकारी देते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि “शंखनाद – 2K25” का आयोजन 2 से 4 अप्रैल तक स्पोर्ट्स, टेक्निकल एवं कल्चरर फेस्ट के रूप में किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को परंपरा, संस्कृति और विरासत से जोड़ते हुए उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है।
सांस्कृतिक फेस्ट में विभिन्न क्लबों — ट्रेडिशनल, मैनेजमेंट, टेक्निकल, मेडिकल एवं प्रोफेशनल — से जुड़े विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य, नाटक, स्किट, कॉमेडी, ग्रुप डांस और फैशन शो जैसी प्रस्तुतियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्लब्स ने अपनी-अपनी थीम के आधार पर प्रस्तुति दी — जैसे मेडिकल क्लब की ‘युगमंथन’, ट्रेडिशनल क्लब की ‘पर्यावरण’, मैनेजमेंट क्लब की ‘ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट’, प्रोफेशनल क्लब की ‘हैलोवीन’ तथा टेक्निकल क्लब की ‘डेडिकेट टू जेएमएस’।
निर्णायक मंडल के फैसले के अनुसार प्रोफेशनल क्लब और मेडिकल क्लब को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार, स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में जेएमएस परिवार के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। समापन अवसर पर मैनेजमेंट ने सभी अतिथियों, प्राचार्यों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए फेस्ट को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद दिया।