एचआईएमटी ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय “जॉब क्वेस्ट एक्सपो 2025” का भव्य समापन, 231 अभ्यर्थी हुए चयनित

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

ग्रेटर नोएडा। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा में आयोजित दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर 2025 “जॉब क्वेस्ट एक्सपो” का आज भव्य समापन हुआ। दूसरे दिन भी देशभर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी रोजगार की उम्मीद में संस्थान परिसर पहुंचे। सुबह से ही एचआईएमटी कैंपस के बाहर लंबी कतारें देखी गईं।

जॉब फेयर के दूसरे दिन लगभग 800 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू और लिखित परीक्षाएं आयोजित कीं, जिनमें से 231 प्रतिभागी चयनित हुए। इनमें से 183 को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर दिए गए, जबकि 48 अभ्यर्थियों को अंतिम चरण के लिए कंपनी के हेड ऑफिस बुलाया गया है।

संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने चयनित युवाओं को बधाई दी और अन्य प्रतिभागियों को आगे और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

सेक्रेटरी अनिल कुमार बंसल, जॉइंट सेक्रेटरी अनमोल बंसल, समूह निदेशक प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार ने भी प्रतिभागियों और कंपनियों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में डॉ. विक्रांत चौधरी (कार्यकारी निदेशक), प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार (निदेशक, प्रबंधन अध्ययन), प्रो. (डॉ.) अनुज मित्तल (निदेशक, कॉलेज ऑफ फार्मेसी), डॉ. मनोरमा (प्रिंसिपल, एजुकेशन), रमा दत्त (प्रभारी प्राचार्या, हरलाल स्कूल ऑफ लॉ), प्लेसमेंट ऑफिसर राजेश वाही, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर अंकुश मिश्रा, नरेंद्र उपाध्याय (एचओडी, आईटी), डॉ. दिनेश कुमार (एचओडी, बायोटेक्नोलॉजी), प्रशासनिक अधिकारी कविता चौधरी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *