दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘तत्व 2025’ का शानदार समापन

आरकेजीआईटी कैंपस रंगारंग कार्यक्रमों और हजारों छात्रों की भागीदारी से गूंज उठा

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गाजियाबाद । राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरकेजीआईटी), गाजियाबाद में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘तत्व-2025’ का भव्य समापन हुआ। पूरे कैंपस को विद्यार्थियों ने आकर्षक ढंग से सजाया। इस आयोजन में आरकेजीआईटी के साथ-साथ 15 अन्य संस्थानों से आए लगभग 1500 विद्यार्थियों ने विभिन्न कल्चरल, लिटरेरी, हॉबी और स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मुख्य प्रतियोगिताओं में परिणाम इस प्रकार रहे—नुक्कड़ नाटक में आरकेजीआईटी, ग्रुप डांस में एडीजीआईपीएस दिल्ली, इंग्लिश डिबेट में आरकेजीआईटी, बॉलीबॉल बॉयज़ में आरकेजीआईटी, बॉलीबॉल गर्ल्स में एसआरएम, और बैडमिंटन में काइट कॉलेज विजेता रहा। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही संस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को 75,000, 51,000 और 5,100 रुपये के नकद पुरस्कार भी दिए गए।

कार्यक्रम का आयोजन ‘स्टूडेंट्स एक्टिविटी काउंसिल’ के बैनर तले किया गया। संस्थान के वाइस चेयरमैन ने आए हुए मेहमानों, मीडिया प्रतिनिधियों और आयोजन में सहयोग देने वाली टीम का आभार जताया। उन्होंने स्टूडेंट्स एक्टिविटी काउंसिल के अध्यक्ष आलोक त्यागी और उनकी टीम—प्रिया शर्मा, विकास त्यागी, वैभव शर्मा, गरिमा गर्ग, मानस त्रिपाठी, नीना शर्मा, सौरभ सिंह, शर्मीला और प्रशांत राठी को आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी।

समापन समारोह में संस्थान के एडवाइजर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, डायरेक्टर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर सहित फार्मेसी, बीबीए, बीसीए कॉलेज के प्रिंसिपल, सभी डीन, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी और स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *