लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
बागपत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग सक्रिय हो गया है। परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों में अवैध और अपंजीकृत ई-रिक्शा के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही, नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर भी कार्रवाई की जाएगी।
जनपद बागपत में बिना पंजीकरण संचालित ई-रिक्शा और अवयस्क चालकों के विरुद्ध उप संभागीय परिवहन अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात ने संयुक्त रूप से अभियान की शुरुआत की। आमजन और ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अभियान का उद्देश्य सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना और नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।