लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
मोदीपुरम।
विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम के वाणिज्य विभाग द्वारा “एचआर मीट -2025” का आयोजन किया गया, जिसका विषय “राइट पर्सन फॉर राइट जॉब” था। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों के एचआर विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में दौराला शुगर वर्क्स के एचआर हेड आशीष शुक्ला मुख्य अतिथि रहे, जबकि दयाल ग्रुप के चीफ एचआर ऑफिसर नीरज शरण श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। महाविद्यालय पहुंचने पर अतिथियों का स्वागत प्राचार्या डॉ. अनुप्रीता शर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काटने और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक इंजीनियर विकास कुमार, डीन एकता सिंधु, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड प्रवीण शर्मा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष रवीना, सहायक प्रोफेसर भारती शर्मा और नरेश कुमार सहित अन्य शिक्षाविद उपस्थित रहे।
मीट के दौरान विभिन्न कंपनियों के एचआर विशेषज्ञों ने इंडस्ट्री की जरूरतों पर प्रकाश डाला और युवाओं को इंडस्ट्री के अनुकूल कौशल विकसित करने के लिए मार्गदर्शन दिया। उपस्थित विशेषज्ञों में दयाल फर्टिलाइजर्स के एजीएम (एचआर एंड एडमिन) हिमांशु शेखर, दौराला शुगर वर्क्स के ज्वाइंट मैनेजर (एचआर) उमंग शर्मा, ड्यूकेट की एचआर मैनेजर स्वेता सिंह, एकेडमी के एचआर हेड मयंक अग्रवाल और पुखराज हेल्थकेयर के जोनल हेड (एचआर) परवेज राजपूत सहित अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुप्रीता शर्मा ने बताया कि इस मीट का मुख्य उद्देश्य इंडस्ट्री और शैक्षणिक संस्थानों के बीच के अंतर को कम करना था। कार्यक्रम के अंत में सभी एचआर विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
वाणिज्य विभागाध्यक्ष रवीना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, जबकि मंच संचालन साइंस विभाग की सहायक प्रोफेसर श्वेता राजपूत ने किया।