लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गौतम बुद्ध नगर।
जनपद गौतम बुद्ध नगर में अनधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत परिवहन विभाग, जनपद प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त पहल होगी। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. उदित नारायण पांडे ने बताया कि इस अभियान की निगरानी मुख्यालय स्तर से की जाएगी, और हर शुक्रवार को रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि नाबालिगों के हाथों में गाड़ी की स्टेयरिंग न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और अभियान के दौरान अनधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।