लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
अयोध्या । चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रामनगरी श्रद्धालुओं के सैलाब से भर गई। माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही बड़ी देवकाली और छोटी देवकाली सहित अन्य प्रमुख देवी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। जय माता दी के गगनभेदी जयकारों से अयोध्या गूंज उठी।
श्रद्धालुओं ने घर-घर कलश स्थापना कर नवरात्रि उत्सव की शुरुआत की। मंदिरों में सुबह से ही भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चार की गूंज सुनाई दी। बड़ी देवकाली मंदिर में भगवान राम की कुलदेवी और छोटी देवकाली मंदिर में माता सीता की कुलदेवी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में प्रसाद और श्रद्धा अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिरों में भव्य सजावट, रामलला और हनुमानगढ़ी के भी दर्शन
मंदिरों को फूलों और रंगीन रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया था। नवसंवत्सर 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान कर उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया और सुख-समृद्धि की कामना की। देवी मंदिरों के दर्शन के बाद भक्तों ने राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में भी पूजा-अर्चना की। जन्मभूमि पथ, लता चौक और राम की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती
नवरात्रि और आगामी रामनवमी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। मंदिरों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग और कतार प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की गई। गुप्तारघाट स्थित मरी माता, कैंट स्थित पाटेश्वरी माता, मकबरा स्थित शीतला माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
मुख्यमंत्री ने दिए आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि और रामनवमी के मद्देनजर अधिकारियों को श्रद्धालुओं की हर जरूरत का ध्यान रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी भक्त को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस बार राम मंदिर में पहली रामनवमी होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि की संभावना है।
एसएसपी राजकरण नय्यर ने बताया कि सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए मंदिरों में दर्शन की व्यवस्थित व्यवस्था की गई है। प्रशासन का अनुमान है कि आने वाले दिनों में आस्था का सैलाब और बढ़ेगा।
न्यूज़पेपर में प्रकाशन के लिए खबर को पेशेवर और प्रभावी तरीके से संपादित कर दिया गया है। यदि कोई और संशोधन या अतिरिक्त जानकारी चाहिए तो बताइए।