लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
बालैनी। स्थानीय दिल्ली नेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रविवार को घोषित परीक्षाफल में विभिन्न कक्षाओं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। कक्षा 1 में कृष्णा प्रथम और जानवी द्वितीय, कक्षा 2 में भावना कुमार प्रथम और रुही द्वितीय, कक्षा 3 में राधिका प्रथम और प्राची द्वितीय, कक्षा 4 में नव्या प्रथम और अवनी द्वितीय, कक्षा 5 में गुनगुन प्रथम और नितेश द्वितीय, कक्षा 6 में वर्षिका प्रथम और यश द्वितीय, कक्षा 7 में तन्नू प्रथम और लक्की द्वितीय, जबकि कक्षा 8 में लक्की प्रथम और राधिका द्वितीय स्थान पर रहे।
विद्यालय के चेयरमैन अर्जुन शर्मा ने सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राजीव तोमर, सतेंद्र तोमर, राजकुमार पहलवान, अनिरुद्ध तोमर, प्रह्लाद यादव, हर्षित जैन, प्रधानाचार्य अंकित यादव, इंदु शर्मा, पारुल त्यागी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।