लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
खेकड़ा। प्रथम नवरात्र पर कस्बे के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। व्रती महिलाओं ने घरों में अखंड ज्योति जलाकर कलश स्थापना की और माता की प्रतिमा विराजमान की। वहीं, मंदिरों में मां दुर्गा की भव्य आराधना हुई। बाबा कालेसिंह मंदिर समेत सभी प्रमुख मंदिरों में रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा।
भक्तों की सुविधा के लिए मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गई थी। बाबा कालेसिंह मंदिर के पुजारी अनिल गौनियाल ने बताया कि दर्शन के लिए अनुशासित तरीके से लाइन में प्रवेश दिलाया गया ताकि किसी को असुविधा न हो। पूरे दिन मंदिर परिसर भक्तों की आस्था और भजनों की गूंज से सराबोर रहा। कई मंदिरों में मंडलियों द्वारा माता के भजन गाए गए, जिससे भक्तिमय माहौल बना रहा।