चैत्र नवरात्रि विशेष: खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान, कुट्टू आटा और अन्य खाद्य सामग्री जप्त

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गाजियाबाद। चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

मालीवाड़ा में अमित गर्ग द्वारा अवैध रूप से संचालित आटा चक्की पर छापा मारकर 35 किलो कुट्टू आटा (मूल्य ₹3500) और 80 किलो साबुत कुट्टू (मूल्य ₹5600) जप्त किया गया। दोनों खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। वहीं, मौके पर आटा पीसने की चक्की और पैकिंग मशीन को भी सील कर दिया गया है।

इसके अलावा, किराना मंडी स्थित जैन मसाला उद्योग से मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाने के संदेह में कुट्टू आटे का नमूना लिया गया और 70 किलो कुट्टू आटा जप्त किया गया।

29 मार्च से चल रहे इस अभियान में अब तक कुट्टू आटा, साबूदाना, व्रत की नमकीन, सिंघाड़ा आटा, कुट्टू गिरी और मूंगफली दाना समेत कुल 20 नमूने संग्रहित किए जा चुके हैं। साथ ही, 185 किलो से अधिक खाद्य सामग्री जप्त की गई है।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा यह अभियान जारी रहेगा, जिससे त्योहार के दौरान मिलावटी और अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *