प्रबंधन महोत्सव ‘मंथन’ में छात्रों ने दिखाया कौशल

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के आचार्य विष्णु गुप्त सुभारती कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स में अंतर-विश्वविद्यालय प्रबंधन महोत्सव ‘मंथन’ का भव्य आयोजन किया गया। इसमें मेरठ, मोदीनगर और गाजियाबाद के 12 विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के 250 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

महोत्सव का उद्घाटन कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल ने किया। उन्होंने ‘मंथन’ को समुद्र मंथन से जोड़ते हुए छात्रों को चुनौतियों का सामना करने और उनसे सीखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हर चुनौती में कुछ विष होता है, लेकिन अगर सही तरीके से प्रयास किए जाएं, तो अमृत भी प्राप्त किया जा सकता है।

डीन एवं डायरेक्टर प्रो. डॉ. आर. के. घई ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह महोत्सव छात्रों के प्रबंधन कौशल और रचनात्मकता को निखारने का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने बताया कि 10 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें मैनेजमेंट क्विज, विज्ञापन निर्माण, लोगो डिजाइन, कोलाज मेकिंग, न्यूजपेपर ड्रेस डिजाइनिंग, स्किट, गेस-ओ-मेनिया और पर्सनालिटी प्रेजेंटेशन प्रमुख रहे।

प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। छात्रों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने और अपने ज्ञान व अनुभव साझा करने का अवसर मिला।

प्रतियोगिता में आईएचएम मेरठ ने सर्वाधिक ट्रॉफियां जीतकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

कार्यक्रम का समन्वय डॉ. डॉली वैश्य ने किया, जबकि संचालन डॉ. निशा सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों और छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

समापन समारोह में विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *