लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गाजियाबाद। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में नगर निकायों में 15वें वित्त आयोग के तहत अवस्थापना विकास निधि एवं केंद्रीय वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से कराए जाने वाले विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निकायों द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों पर चर्चा की गई, जिनमें सड़क, नाली, सौंदर्यीकरण, सफाई मशीन, तालाब, पाइपलाइन, बिजली, टंकी आदि शामिल रहे।
बैठक में विभिन्न नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लगभग ₹75 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई। इनमें लोनी ₹32 करोड़, मोदीनगर ₹11 करोड़, मुरादनगर ₹10 करोड़, खोड़ा-मकनपुर ₹15 करोड़, पतला ₹81 लाख, निवाड़ी ₹85 लाख, डासना ₹2 करोड़ और फरीदनगर ₹63 लाख के प्रस्ताव शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने कुछ प्रस्तावों में संशोधन, स्टीमेट की जांच और प्रतिस्पर्धात्मक दरों का परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए एक टीम गठित की गई है। बैठक में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।