लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व) की फरवरी माह की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को सुधार के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग वाले विभागों से स्पष्टीकरण मांगा। अधिकारियों ने बताया कि केपीआई से जुड़ी समस्याएं थीं, जिन्हें अब सुधार लिया गया है। कुछ विभागों ने समय पर पोर्टल अपडेट न कर पाने की बात स्वीकार की। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगर पोर्टल में कोई समस्या हो तो तुरंत अवगत कराएं, लेकिन अगली रैंकिंग में सुधार दिखना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कोई भी फाइल लंबित न रखें और समय पर निस्तारण करें।
गाजियाबाद की फरवरी माह की रैंकिंग
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व) की फरवरी माह की रिपोर्ट में गाजियाबाद को 8.73 रैंकिंग अंकों के साथ 40वां स्थान प्राप्त हुआ। जिले में विभिन्न विभागों की 55 परियोजनाओं में 30 ए+ ग्रेड, 6 ए ग्रेड, 8 बी ग्रेड, 3 सी ग्रेड, 3 डी ग्रेड और 5 ई ग्रेड में रहीं।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, एसडीएम मोदीनगर डॉ. पूजा गुप्ता, जीडीए सचिव राजेश सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित, एसडीएम लोनी राजेंद्र कुमार, डीआईओ योगेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।