लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
100 बेड की क्षमता वाला 25.8 हजार वर्ग मीटर में फैला अस्पताल, 18 महीनों में होगा तैयार
लखनऊ । योगी सरकार संभल के कायाकल्प की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। बहजोई में 100 बेड की क्षमता वाला अत्याधुनिक जिला अस्पताल बनाया जाएगा, जिसका निर्माण अप्रैल से शुरू होकर 18 महीनों में पूरा किया जाएगा। नियोजन विभाग ने अस्पताल के निर्माण का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल
संभावित अस्पताल 25.8 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला होगा और इसमें अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। निर्माण के तहत 2 मंजिला अस्पताल भवन, तीन मंजिला आवासीय परिसर, नर्सिंग हॉस्टल, तीमारदारों के लिए आश्रय स्थल और पोस्टमॉर्टम हाउस भी शामिल होंगे।
51 करोड़ की लागत से तैयार होगा अस्पताल परिसर
परियोजना की कुल लागत 51 करोड़ रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) निर्धारित की गई है। अस्पताल परिसर में सड़क, फुटपाथ, पार्किंग, आरसीसी ड्रेन, बिजली और पानी आपूर्ति, दो मुख्य द्वार और बाउंड्री वॉल जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार होगी आधारभूत संरचना
अस्पताल परिसर को आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए यूपीएस सिस्टम, सीसीटीवी, एलएएन सिस्टम, लिफ्ट, एचवीएसी, एसटीपी, ईटीपी और डब्ल्यूटीपी जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा, पर्यावरण सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य किए जाएंगे।
हरित क्षेत्र और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था
अस्पताल परिसर में 8.4 हजार वर्ग मीटर में हरित क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जहां 100 बड़े वृक्षों सहित 300 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही, परिसर में 6 से 9 मीटर चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी, जिससे सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके।
इसके अलावा, अस्पताल को नवीनतम मेडिकल इक्विपमेंट्स से लैस किया जाएगा। इसके लिए विशेषज्ञों की टीम का गठन किया जाएगा, जो उपकरणों के इंस्टॉलेशन और संचालन की निगरानी करेगी।
संभल के विकास में यह अस्पताल एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जिससे न केवल स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।