लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ग्राम प्रधानों को गांधी प्रतिमा व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, मरीजों को पोषण पोटली वितरित
गौतमबुद्ध नगर । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के समापन और विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की।
जिलाधिकारी ने बताया कि टीबी एक लाइलाज बीमारी नहीं है, नियमित दवाई और सही पोषण से इसका उपचार संभव है। उन्होंने जनपद की 13 ग्राम पंचायतों – छायसा, ऊंचा अमीरपुर, जैतवारपुर, नगला नैनसुख, बांजरपुर, राजपुर कलान, शाहपुर खुर्द, चचूड़ा, चुहरपुर बांगड़, दलेलपुर, लोदाना, मरहरा और नेवला गोपालगढ़ को टीबी मुक्त घोषित करने पर वहां के ग्राम प्रधानों को गांधी प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आरपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र यादव सहित विभिन्न चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने रहम फाउंडेशन गाजियाबाद, रेड क्रॉस सोसाइटी और डॉक्टर्स फॉर यू एनजीओ को टीबी मरीजों को गोद लेने और पोषण सहायता प्रदान करने के लिए सम्मानित किया। साथ ही, 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
बैठक के दौरान टीबी से ग्रसित 10 मरीजों को पोषण पोटली भी वितरित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि टीबी की सभी जांच और इलाज सरकारी अस्पतालों में पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध हैं, और मरीजों को अपनी दवाई नियमित रूप से पूरी अवधि तक लेनी चाहिए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाना और समाज में टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।