मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसलों से उत्तराखंड को नए आयाम: कुसुम कंडवाल

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

चौबट्टाखाल में महिला आयोग अध्यक्ष ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा— समग्र विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा प्रदेश

पौड़ी गढ़वाल। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने चौबट्टाखाल विधानसभा के एकेश्वर विकासखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने जन समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का अवलोकन किया।

कुसुम कंडवाल ने कहा कि बीते तीन वर्षों में उत्तराखंड सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लेकर प्रदेश को नई दिशा दी है। समान नागरिक संहिता, सशक्त भू-कानून, दंगारोधी कानून और नकल विरोधी कानून जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समग्र विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टिहरी एक्रो फेस्टिवल, वाइब्रेंट विलेज योजना, केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिससे स्वरोजगार के अवसर बढ़े हैं। प्रदेशभर में शहरों से लेकर गांवों तक सड़कें बनाई जा रही हैं, वहीं पहाड़ों में रेल सेवा के सपने को साकार करने के लिए भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। उड़ान योजना के तहत हेली सेवाओं की शुरुआत से राज्य की एयर कनेक्टिविटी मजबूत हुई है।

इस अवसर पर स्वरोजगार से जुड़े विभिन्न विभागों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को सर्टिफिकेट और चेक देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रशासक नीरज पांथरी, सुमन लता ध्यानी, सुषमा रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *